थाली बाजकर किया बीएसएनल के खिलाफ प्रदर्शन
उत्तरकाशी। गाजणा क्षेत्र के भेटियारा गांव में बीते एक सप्ताह से बीएसएनएल के खिलाफ धरना पर बैठे ग्रामीणों का आक्रोश अब और तेज हो गया है। ग्रामीणों ने शंख, घंटी, व थाली बाजकर बीएसएनल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र ही क्षेत्र में संचार सेवा सुचारू नहीं करने पर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।ग्राम पंचायत भेटियारा में बीते एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं। वहीं उन्होंने बुधवार को शंख, घंटी व थाली बाजकर बीएसएनएल अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक नौटियाल, लीला अग्रवाल, जीतम रावत, नवदीप नौटियाल, महेश ने बताया कि कोरोना महामारी के समय में भी पूरे गाजणा क्षेत्र की संचार व्यवस्था सुचारु नही है। जहां पूरे क्षेत्र के विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा से बाधित है। इसके साथ ही बैंकिंग सेवा एवं 108 जैसी आपातकालीन सेवा से भी संपर्क करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में नेटवर्क न होने से क्षेत्र के लोग जो अन्य क्षेत्र में फसे परिजनों से भी संपर्क नही हो पाता है। कहा कि बीते एक सप्ताह से धरना चल रहा है, लेकिन प्रशासन का कोई भी अधिकारी उनकी समस्याओं को सुनने को राजी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय से पहले क्षेत्र में संचार सेवा सुचारू नहीं किया गया तो वह जिला मुख्यालय में ढोल नगाणों के साथ प्रदर्शन करने को मजबूर होगें।