थल सेना अध्यक्षने किया चीन सीमा परसेना की चौकियों का हवाई निरीक्षण
चमोली। थल सेना अध्यक्ष जरनल मनोज मुकुंद नरवड़े ने बुधवार को माणा से लगी और उससे आगे भारत चीन सीमा पर सेना की चौकियों का हवाई निरीक्षण किया। सुबह लगभग 11.50 पर भारतीय थल सेना अध्यक्ष के विमान काबदरीनाथ माणा में सेना के हेलीपैड पर उतरने का कार्यक्रम था।
इसके लिये हेलीपैड पर पूरी तैयारियां की गईं थी, लेकिन सेना अध्यक्ष के विमान ने यहां लैंडिंग नहीं की और माणा गांव के आगे चीन सीमा की चौकियों का हवाई निरीक्षण किया। यहां से लगी सीमा चौकियों के निरीक्षण के बाद थल सेना अध्यक्ष जनरल नरवड़े ने नीती मलारी और अग्रिम भारतीय सीमा चौकी रिमखिम का भी हवाई निरीक्षण किया। इसके बाद वे ब्रिगेड हेडक्वाटर जोशीमठ पहुंचे।