कोटद्वार-पौड़ी

थाना पैठाणी में प्रशासनिक भवन, आवासीय भवनों का किया शिलान्यास

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरूवार को थाना पैठाणी में प्रशासनिक भवन एवं चार आवासीय भवनों का विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया। वहीं विकासखंड पाबौं में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 रावत ने ‘‘वन नेशन वन राशन कार्ड‘ योजना के तहत कार्ड धारकों को राशन कार्ड वितरित किये।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि इस क्षेत्र को थाना क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता में शामिल था। थाना क्षेत्र बनाये जाने से उनकी विधानसभा में कानून व्यवस्था काफी चाक चौबंद हो गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बिना पुलिस के शांति व्यवस्था, सुख और समृद्धि हो पाना सम्भव नहीं। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के बनने से श्रीनगर व आस-पास के क्षेत्रों में अद्र्ध रात्रि में भी बेखौफ निकल सकते हैं। वहां पर मित्र पुलिस बखूबी अपने नाम को चरित्रार्थ साबित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में उनकी सरकार ने सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने का कार्य लगभग पूरा कर दिया है। इस मौके पर महानिदेशक पुलिस (अपराध एवं कानून व्यवस्था) श्री अशोक कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत के अथक प्रयासों से इस क्षेत्र में पुलिस चैकी खुली, जिसके भवन की आज नींव रखी जा रही है। अच्छी व्यवस्था वह है, जिसमें पुलिस कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें, जिससे कि खौफ एवं डर बदमाशों में पैदा हो, आम आदमी में नहीं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद ऐसी पुलिस व्यवस्था बनाना है, जिससे लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा हो। देहरादून से शुरू ‘‘ऑपरेशन मुक्ति‘‘ के नाम से एक अभियान चलाया गया है, जिसका उद्देश्य बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्ति दिलाना है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में भी एक साइबर सेल खोले जाने की योजना है। कोटद्वार में भी एक ट्रैफिक कार्यालय खोले जाने की भी योजना है। जल्द ही डेढ़ हजार पुलिस कर्मियों की नई भर्ती होने वाली है, जिसके लिए युवा तैयारी करते रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुश्री पी. रेणुका देवी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखना, लोगों को सुरक्षा प्रदान करना पुलिस की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पैठाणी थाना की 15 मार्च 2018 से शुरूआत हुई है, जिसमें एसओ के साथ 15 कार्मिक कार्यरत हैं, जिनमें महिला कांस्टेबल भी शामिल है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता संघ मातबर सिंह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह रौथाण, मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य गणेश सिंह नेगी, पुष्पा देवी, प्रियंका रावत, विनीता रावत, डीएफओ केएस रावत, एएसपी प्रदीप राय, उपजिलाधिकारी एसएस राणा, सीओ पुलिस वंदना वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!