ठंड का प्रकोप जारी
अल्मोड़ा। जनवरी का महीना समाप्त हो गया है, लेकिन पहाड़ों में ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। हालांकि, दिन के वक्त धूप खिलने से राहत पहुंच रही है। सुबह-शाम और रात के वक्त कड़ाके की ठंड से लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय से रात का तापमान माइनस से ऊपर नहीं उठ पा रहा है। वहीं, भारी मात्रा में गिर रहे पाले से कड़ाके की ठंड के साथ फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। बारिश के अभाव में सूखी ठंड मौसमी रोगों में इजाफा कर रही है। पहाड़ों में इस बार शीत ऋतु में अब तक बर्फबारी तो दूर, अच्छी बारिश तक नहीं हो पाई है। दिन के वक्त गुनगुनी धूप खिल रही है लेकिन ठंड का प्रकोप भी जारी है। सुबह के वक्त तमाम जगह पाले की सफेद चादर बिछी नजर आ रही है। पानी और नमी वाले स्थानों पर पाले के कारण पानी जमने से फिसलन पैदा हो रही है। पाले वाले स्थानों में कई लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं। बारिश व बर्फबारी के अभाव में सूखी ठंड से मौसमी रोग भी लगातार बढ़ रहे हैं। लंबे समय से रात का तापमान माइनस डिग्री में ही बना हुआ है। ठंड से बचने के लिए लोग आग सेंकने और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। शाम के बाद बाजारों में सन्नाटा पसर रहा है।