जगमोहन डांगी
पौड़ी : श्रीनगर की तर्ज पर मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम थनुल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले का 14 नवंबर को आयोजन होगा। मनियारस्यूं क्षेत्र का यह इतिहासिक एवं पौराणिक मेला ग्राम थनुल ग्रामवासियों एवं आस-पास के ग्रामीणों एवं थानेश्वर महादेव मंदिर के प्रति आस्था है। प्रवासियों, श्रद्धालुओं के आर्थिक सहयोग से ही मेले का भव्य रूप से आयोजन किया जाता है। इस मेले में सरकार की ओर से कोई योगदान नहीं मिलता है।
इतना जरूर है की मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालु के रूप में पूर्व एवं वर्तमान ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व विधायक स्वर्गीय बृजमोहन कोटवाल, स्वर्गीय सुंदरलाल मंद्रवाल सरकारी मंद सहयोग से पौराणिक विरासत को संरक्षण करने में सहयोग रहा। इसके अलावा मंदिर के प्रति आस्था रखने वाले सम्पन्न श्रद्धालुओं की निजी मदद से मंदिर विकास और समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान में सहयोग मिलता आया है। जिस कारण विगत 18 वर्षों बैकुंठ चतुर्दशी मेला हो या महाशिवरात्रि आयोजन अनवरत जारी है। इस बार भी स्थानीय ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां मंदिर समिति द्वारा कर ली गई है। भारी संख्या में प्रवासी श्रद्धालुओं अपने-अपने गांव पहुंच चुके है। संतान प्राप्ति की कामना करने वाली पांच दंपतियों द्वारा शिव आराधना करने का पंजीकरण समिति के पास हो चुका है। वहीं मेले का शुभारंभ मंदिर विकास में अहम योगदान देने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल मिंटू, अति विशिष्ट अतिथि ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी एवं प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राणा के प्रतिनिधि के तौर पर कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल द्वारा किया जायेगा। वहीं ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा के प्रतिनिधि के तौर उनके जनसंपर्क अधिकारी क्षेत्र के चिरपरिचित समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत की भी मौजूदगी रहेगी। रात्रि का मेला होने के कारण महिलाओं की संख्या अधिक होती है। सुरक्षा की दृष्टि से समिति द्वारा पहले ही संयुक्त मजिस्ट्रेड पौड़ी को ज्ञापन प्रेषित किया जा चुका है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली सरकार से आबकारी निरीक्षक पद से सेवानिवृत हुए दिल्ली एनसीआर के वरिष्ठ समाजसेवी थनूल निवासी बीरेंद्र सिंह नयाल करेंगे। श्री नयाल का परिवार कई दशकों से मंदिर विकास में अहम योगदान देता आया है। उनके परिवार का योगदान के लिए इस वर्ष उन्हें थानेश्वर महादेव मंदिर समिति ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष दूर दराज एवं प्रवासी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सायंकालीन भंडारे का आयोजन थनूल गांव की विवाहिता बेटी श्रीमती मालती रावत द्वारा किया जा रहा है। मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मनमोहन सिंह रावत ने बताया महिलाओं की सुविधा को देखकर पेयजल व्यवस्था, पथ प्रकाश, पांडव नृत्य के लिए लकड़ी आदि व्यवस्थाएं हो गई है। मंदिर के महंत गंगा भारती महाराज ने कहा कि थनूल ग्रामवासियों एवं क्षेत्रीय जनता के सहयोग से पौराणिक मेले का शांति पूर्वक आयोजन होता है।