लोकनृत्य में थापला तो लोकगीत में पयासू ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक के युवा महोत्सव में युवक और महिला मंगलदलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता के तहत आयोजित लोकगीत में महिला मंगल दल पयासू ने पहला, धारी ने दूसरा व घंडियाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। लोकनृत्य में महिला मंगलदल थापला पहले, धारी दूसरे व ध्वीली बिष्ट ने तीसरा स्थान पाया। एकांकी नाटक में महिला मंगल दल धारी ने पहला, डांगी ने दूसरा व थापला ने तीसरा स्थान हासिल किया। महोत्सव में 22 युवक और महिला मंगलदलों ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को ब्लाक प्रमुख बीना राणा ने सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख संगठन के अध्यक्ष एवं द्वारीखाल के ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा, बीडीओ हरेंद्र सिंह कोहली, अनिल नेगी, अर्जुन पटवाल, महेंद्र मवाणा, दरवार सिंह, रमेशचंद्र शाह आदि शामिल थे।