थपला स्कूल के बच्चों ने किया कोटद्वार का भ्रमण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पौड़ी जिले के सुदूर दुर्गम स्कूल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थपला के बच्चों ने कोटद्वार का शैक्षिक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सिद्धबली मंदिर व रेलवे स्टेशन का भी भ्रमण कर आवश्यक जानकारी ली।
शिक्षक संतोष नेगी के नेतृत्व में बच्चों ने सबसे पहले सिद्धबली मंदिर का दर्शन किया। वहां उन्होंने मंदिर समिति की ओर से बनाई जा रही धूप बत्तियों के बारे में जाना। उसके उपरांत थपला स्कूल से आए बच्चों ने अपने क्षेत्र के विधायक और सिद्धबली मंदिर समिति के महंत दिलीप रावत से मुलाकात की। विधायक ने विद्यार्थियों को ट्रेक सूट दिये। भ्रमण के दौरान कोटद्वार रेलवे स्टेशन में पहुंचे विद्यार्थियों को स्टेशन अधीक्षक आशीष ने ट्रेन संचालन के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने स्टेशन में खड़ी सिद्धबली जनशताब्दी के बारे में जानकारी ली। आशीष बिष्ट द्वार बच्चों को इंजन, डिब्बे, ट्रैक और डिब्बे में मौजूद सीटिंग की व्यवस्था के बारे में विस्तार से समझाया। रेलवे में टिकट बुक करने से लेकर बिजली की सप्लाई आदि के बारे में बच्चों ने अनेक प्रश्न किए। रेलवे में बालिकाओं की बढ़ती उपलब्धियों के बारे में बताया।