दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर! थार ने पैदल जा रहे 2 लोगों को कुचला, एक की मौके पर मौत-एक घायल

Spread the love

नई दिल्ली , राजधानी के चाणक्यपुरी इलाके में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। राष्ट्रपति भवन से महज दो किलोमीटर दूर, 11 मूर्ति के पास एक तेज़ रफ्तार थार स्ङ्क ने दो राहगीरों को कुचल दिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक पैदल ही सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार थार ने अचानक टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ी और उसका अगला पहिया तक निकल गया। चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के करीब एक घंटे तक मृतक का शव सड़क पर ही पड़ा रहा।
चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है और थार गाड़ी को जब्त कर लिया गया है। गाड़ी के भीतर से शराब की कई बोतलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की उम्र 26 साल है और उसने ये गाड़ी अपने एक दोस्त से ली थी।
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने दावा किया है कि हादसे के वक्त उसे झपकी आ गई थी, जिस वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या युवक शराब के नशे में था। इसके लिए उसका मेडिकल कराया जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने गाड़ी से बरामद शराब की बोतलों की भी जांच की है और उन पर मौजूद फिंगरप्रिंट लिए हैं।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज़ कर दी है और ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज समेत अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं। चाणक्यपुरी जैसे वीवीआईपी इलाके में हुआ यह हादसा फिर एक बार सवाल खड़ा करता है कि राजधानी की सड़कों पर रफ्तार और लापरवाही कब थमेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *