आपदा से निपटने के लिए थराली को मिले विशेष पैकेज
चमोली। थराली के पूर्व विधायक ड. जीतराम ने थराली विधानसभा को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए आपदा से निपटने के लिए विधानसभा को विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की है। शुक्रवार को थराली के पूर्व विधायक ड. जीतराम ने थराली विधानसभा में आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया तथा प्रभावितों से मिले। जीतराम ने प्रभावितो को कहा कि कांग्रेस पार्टी हर कदम पर प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ड. जीतराम ने कहा कि थराली विस को आपदा से निपटने के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की मांग करेंगे। प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए जीतराम ने कहा कि सरकार चुनाव में व्यस्त है लेकिन आपदा में प्रभावित लोगों की मदद के लिए सरकार के लोग और मंत्री विधायक कोई भी नहीं पहुंच पाए हैं। थराली के सोल क्षेत्र, नंदानगर, देवाल, वाण, थराली, ढाढरबगड़, रतगांव आदि गांवों में आपदा से लोग परेशान हैं लेकिन अभी तक शासन प्रशासन और सरकार के द्वारा कोई उचित मदद नहीं की गई है। इसलिए हम सरकार और शासन प्रशासन से उनकी जल्द से जल्द मदद की मांग करते हैं।