थराली मुख्य बाजार का पुल हुआ क्षतिग्रस्त
चमोली। पिंडर घाटी की लाइफ लाइन समझे जाने वाला थराली मुख्य बाजार का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस पुल से थराली- देवाल के 400 से अधिक गांवों का सड़क सम्पर्क प्रभावित हो सकता है । गुरुवार को थराली मुख्य बाजार के पुल के क्षतिग्रस्त होने से वाहनों का आवागमन थम गया है। पुल का गाडर क्षतिग्रस्त होने से पुल के बीच का हिस्सा घंस गया है। इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से थराली के 150 तथा देवाल के 250 से अधिक गांवों का सड़क सम्पर्क प्रभावित हो रहा है। 2013 की आपदा में भी इस पुल का 1 अवटमेंट टूट गया था। जिसे बाद में रिपेयर किया गया था। थराली व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप रावत, प्रेम बुटोला का कहना है कि पुल पर भारी वाहनों के संचालन न किये जाने की चेतावनी के बाबजूद किसी ने अमल नहीं किया, जिस कारण पल क्षतिग्रस्त हुआ है। इधर लोनिवि पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण इस पर ओवर लोडिंग मान रहा है। लोनिवि के सहायक अभियंता बी एस बसेड़ा ने बताया पुल की भार क्षमता 16़2 टन है। लेकिन वर्तमान में खनन सामाग्री के वाहन लगातार इस पर चल कर ओवर लोडिंग कर रहे हैं। इस बाबत उप जिलाधिकारी थराली को लिखित जानकारी भी दे दी गई थी । अधिशासी अभियंता सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया पुल का नम्बर नौ का पैनल धंस गया है। उसकी मरम्मत की जायेगी।