थराली में बनेगा प्राधिकरण का सब कार्यालय: गढ़वाल आयुक्त

Spread the love

चमोली के लिए 65 लाख का बजट अनुमोदित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने जिला विकास प्राधिकरण चमोली की बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए विकास हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिये। उन्होंने आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 65 लाख का बजट अनुमोदित किया। वहीं पहाड़ी क्षेत्र में 30 डिग्री से अधिक ढ़लान वाले स्थान में लोगों की मांग पर 30 वर्ग मीटर की निर्माण कार्य, एक मंजिला मकान हेतु जिसकी ऊंचाई करीब 3.5 मीटर तक की संस्तुति सहित बोर्ड के माध्यम से शासन को भेजने का निर्णय लिया। जबकि थराली में सब कार्यालय खोलने हेतु सर्व सहमति से शासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली स्वाती एस भदौरिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय पौड़ी से वीडियों कॉन्फेस के माध्यम से आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने जिला विकास प्राधिकरण चमोली की बोर्ड बैठक ली। उन्होंने कहा कि वित्तीय नियमावली के तहत कार्य संपादित करेंगे। उन्होंने कार्यालय संचालन हेतु प्राधिकरण का ढ़ाचा की स्वीकृति हेतु जिलाधिकारी चमोली को अध्याचन हेतु भेजने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जब तक कार्मिकों की स्थाई नियुक्ति न हो नियमावली के अनुसार कार्य संपादन हेतु नियुक्ति करें। अस्थाई कार्मिक के रूप में पीआरडी के माध्यम से तैनात करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी चमोली को निर्देशित किया कि प्राधिकरण के क्षेत्रान्तर्गत विकास कार्यों में सौन्दर्यकृत कार्य तथा सड़क मार्ग को सुव्यवस्थित एवं सुविधानुकूल बनाये। सौन्दर्य कृत कार्यों में पार्क, पेंटिग आदि को बढ़ा दें, जिससे नगर वासियों को क्षेत्र में सुगम सुविधा मिल सकें। जबकि विकास कार्य हेतु स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्यवय स्थापित कर उनसे प्रस्ताव लेते हुए विकास कार्यों की सूचि स्वीकृति हेतु भेजने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *