मिस्त्री के निशाने पर थरूर, कहा- टीम व मीडिया के लिए हैं अलग-अलग चेहरे
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री (डंकीनेनकंद डपेजतल) ने गुरुवार को शशि थरूर को आड़े हाथों लिया। मिस्त्री ने आरोप लगाया कि थरूर की टीम के दो चेहरे हैं, एक पार्टी के लिए और दूसरा मीडिया के लिए। दरअसल थरूर ने पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया था।
पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे उम्मीदवार थे। बुधवार को चुनाव का नतीजा घोषित हुआ जिसके बाद थरूर की टीम ने उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। इसी के जवाब में आज मिस्त्री ने पत्र लिखकर आरोप लगाया कि थरूर की टीम के दो चेहरे सामने आए हैं, जो तिल का ताड़ बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
थरूर के मुख्य चुनाव एजेंट सलमान सोज को मिस्त्री ने जवाबी पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा, आपकी एक-एक शिकायत पर हमने संतोषजनक जवाब दिया। इसपर सहमति और संतोष जाहिर करने के बाद भी हमें बताने के बजाय मीडिया के सामने भी ये बातें कहीं। यह तिल का ताड़ बनाने जैसा प्रयास है। पूरी प्रक्रिया आपकी उम्मीदवारी के प्रति निष्पक्ष नहीं थी।श्
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि आपने अपना दो चेहरा पेश किया। एक तो यह कहा कि हमारे जवाब से संतुष्ट हैं। दूसरी ओर मीडिया में जाकर हमपर आरोप लगा रहे हैं।श्
बता दें कि मिस्त्री ने सोज द्वारा लिखे गए पत्र का बिंदुवार जवाब दिया है। थरूर की टीम ने पार्टी के मुख्य निर्वाचन प्राधिकारी को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान अनियमितताओं का मसला उठाया। साथ ही यह भी मांग रखी कि राज्य में डाले गए सभी मतों को अमान्य करार दिया जाए। पंजाब और तेलंगाना में भी चुनाव के संचालन में थरूर की प्रचार टीम की ओर से गंभीर समस्या के मसलों का जिक्र किया गया था।