थारू-बुक्सा महिलाओं ने लिए दो माह का विशेष प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ
रुद्रपुर। जागृति सेवा समिति के तत्वावधान में जिला उद्योग केन्द्र ऊधमसिंह नगर ने ग्राम कुटरी में दो माह का थारू बुक्सा महिलाओें के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक चंचल सिंह बोरा व गोविन्द बल्लभ पन्त इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य पंचदेव ने किया।
इस योजना के तहत जनजाति समुदाय की बीस महिलाओं को दो माह में बांस, बेत का प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण के साथ ही प्रति महिला को मासिक 3750 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा। बोरा ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी एवं बैंकों से ऋण प्रदान की सुविधा भी दी जाएगी। संस्था अध्यक्ष लक्ष्मीकांत लोहनी ने कहा कि सभी लाभार्थियों को प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सार्टिफिकेट भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण में टेबिल लैम्प, टोकरियां, पेनस्टेंड, टी प्लेट आदि बनाये जाएंगे। प्रधानाचार्य पंचदेव ने कहा कि प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद आप समूह में एकत्र होकर सामान तैयार करें तथा स्वरोजगार करें। यहां पर ग्राम प्रधान नीरज सिंह, उप प्रधान सुनील राणा, मास्टर ट्रेनी नन्दी देवी, संजू सिंह, राहुल कश्यप, उज्ज्वला देवी, राजेश्वरी देवी, गुड़िया देवी, आशा देवी, साधना देवी, राजकुमारी देवी, पुष्पा, जसवंती, दुलारी देवी सहित 40 लोग मौजूद रहे।