बॉक्स ऑफिस पर अलविदा कहने की तैयारी में जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो

Spread the love

आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। लग रहा था कि उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी, लेकिना इससे उलट फिल्म पहले ही दिन टिकट खिडक़ी पर ढेर हो गई।उधर राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरी।अब ये दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों से विदाई लेने वाली हैं।आइए जानें अब तक किसने कितनी कमाई की।जिगरा शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है। रिलीज के पहले दिन यह फिल्म महज 4.55 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।पहले हफ्ते इस फिल्म का कलेक्शन 22.45 करोड़ रुपये रहा। दूसरे हफ्ते इसने 6.85 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तीसरे शुक्रवार को यह 40 लाख रुपये में सिमट गई। अब तीसरे शनिवार यानी 16वें दिन जिगरा ने 70 लाख रुपये कमाए हैं।फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 30.40 करोड़ रुपये कमा चुकी है।सैकनिल्क के मुताबिक विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने पहले हफ्ते 27 करोड़ रुपये और दूसरे हफ्ते 10.15 करोड़ रुपये कमाए थे।तीसरे शुक्रवार फिल्म का कारोबार महज 65 लाख रुपये रहा, वहीं अब तीसरे शनिवार (16वें दिन) विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कमरई में इजाफा हुआ और इसने भारत में 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया।इसी के साथ यह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 39 करोड़ रुपये कमा चुकी है।विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को करीब 20-30 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया। इसने गिरते-पड़ते अपना बजट वसूल लिया है।उधर जिगरा का बजट 90 करोड़ रुपये है और यह अपनी लागत का आधा पैसा भी नहीं कमा सकी है। जिगरा का वो हाल हुआ है कि कुछ कहते नहीं बन रहा।विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कमाई भले ही जिगरा से आगे हो, लेकिन इसका प्रदर्शन भी निराशाजनक ही है।अब जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की सिनेमाघरों से विदाई का समय आ गया है। दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में अपनी आखिरी सांसें गिन रही हैं।बॉक्?स ऑफिस पर सारा दारोमदार अब सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 पर टिका है, जो 1 नवंबर को रिलीज होने वाली हैं। ये तो तय है कि पहले दिन दोनों ही फिल्में जबरदस्त कमाई करेंगी, लेकिन स्?त्री 2 जैसी सफलता इन्?हें मिलेगी या नहीं, यह जरूर देखने वाली बात होगी।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *