मरम्मत के बिना थत्यूड़-अग्यारना-कैम्पटी मोटर बदहाल
नई टिहरी। बरसात के बाद से ही जौनपुर ब्लक का थत्यूड़-अग्यारना-कैम्पटी मोटर मार्ग बदहाल स्थिति में है। यह मार्ग बारिश से आए मलबे, जगह-जगह पत्थरों और गड्ढों के कारण बदहाल बना हुआ है। लोगों को बदहाल मार्ग के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन विभाग सड़क मार्ग लेकर लापरवाह बना हुआ है।थत्यूड़-अग्यारना-र्केपटी मोटर मार्ग के हालात अधिकारियों से दर्जनों बार स्थानीय लोगों की गुहार के बाद भी नहीं सुधरे हैं। कई जगह से बारिश के कारण सड़क पर मलबा औश्र पत्थर आने से जर्जर व खस्ताहाल बना हुआ है। यह मोटरमार्ग थपला के ओड़ियाना गांव के पास बारिश से आए मलबे के कारण खस्ताहाल है। सड़क पर जगह-जगह मलबा फैला हुआ है। जिससे सड़क पर आवागमन करने वालों को भारी जोखिम के साथ सफर करना पड़ रहा है। सड़क की बदहाली का यह आलम है कि जरा बारिश आने से यह सड़क बंद हो जाती है और लोगों को आवाजाही के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रधान पिंकी असवाल, सामाजिक कार्यकर्ता जसपाल पंवार का कहना है कि सड़क पर जगह-जगह आये मलबे का उठान एवं झाड़ी कटान न होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग से लगातार मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की जा रही है। लेकिन सुधार नहीं हो पा रहा है।
बोले अधिकारी– ईई लोनिवि थत्यूड़ लोकेश सारस्वत का कहना है की इस सड़क का इस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है। सड़क का वन टाइम मेंटेनेंस का धन आवंटन पीएमजीएसवाई से होना अभी बाकी है। धन आवंटन होते ही सड़क सुधारीकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा।