सौड़ गांव में तीन जून से होगा थौल का आयोजन
नई टिहरी : प्रतापनगर ब्लॉक की भदूरा पट्टी के ग्राम पंचायत सौड़ में 3 जून से तीन दिवसीय सामूहिक पूजन कार्यक्रम और थौल का आयोजन किया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रियंका की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया कि गांव में मां भगवती और देव डोली को 2 जून को यात्रा भ्रमण कर गंगोत्री धाम में गंगा स्नान कराया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में गांव के लोग शिरकत करेंगे। अगले दिन 3 जून को देव निशानों का गांव में आगमन किया जाएगा और उन्हें पौराणिक मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद तीन दिवसीय विशेष पूजा अनुष्ठान और थौल का आयोजन किया जाएगा। समापन हवन-यज्ञ और भंडारा आयोजित किया जाएगा। कहा कि गांव के जो भी लोग गंगोत्री यात्रा के लिए जाना चाहते हैं, वह 10 मई तक रजिस्ट्रेशन करा दें। इस मौके पर नीलकंठ व्यास, विवेक व्यास, गीता देवी, अमित व्यास, प्रवीण व्यास, सुखदेव प्रसाद, चंद्रभूषण व्यास, आरती, विक्रमा, देवेश्वरी, गंगी देवी मौजूद रहे। (एजेंसी)