नई टिहरी : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी कॉम्प्लेक्स ने 38वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया। टीएचडीसीआईएल के बहुउद्देशीय भवन प्रांगण में स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि टिहरी कॉम्प्लेक्स के ईडी एलपी जोशी ने किया। एलपी जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के ध्वज का ध्वजारोहण कर किया। जिसके बाद सीआईएसएफ के जवानों की दी गई गार्ड आफ ऑनर की सलामी ली। टिहरी काम्पलेक्स में मनाये जा रहे स्थापना दिवस समारोह को उसके पश्चात अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड आरके विश्नोई ने कॉर्पोरेट कार्यालय ऋषिकेश से सीधे प्रसारण के माध्यम से जुड़कर संबोधित किया। विश्नोई ने टीएचडीसी की अन्य सभी यूनिटों के कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए 38वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। ईडी एलपी जोशी ने कर कहा कि टिहरी बांध परियोजना एवं कोटेश्वर बांध परियोजना का निर्माण आप सभी एवं स्थानीय जनता, जिला प्रशासन के सहयोग से निश्चित समय पर पूर्ण किया गया। द्वितीय चरण के तहत टीएचडीसी ने देश की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज प्लांट 1000 मेगावाट (पीएसपी) की प्रथम एवं द्वितीय यूनिट 250-250 मेगावाट का वाणिज्यिक संचालन प्रक्रिया का शुभारम्भ कर दिया है। जिनसे कि आज टीएचडीसी को राजस्व की प्राप्ति हो रही है एवं अन्य शेष दो यूनिटों से भी शीघ्र वाणिज्यिक संचालन प्रक्रिया का कार्य करेंगे। इसके बाद हमारा 2400 मेगावाट टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स का विद्युत उत्पादन का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। टिहरी पीएसपी का यह विकास भारत की जल विद्युत क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है, क्योंकि टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट न केवल देश की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज सुविधा है, बल्कि किसी भी केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम का कार्यान्वित अपनी तरह की सबसे बड़ी सुविधा भी है। यह सिर्फ हमारी तकनीकी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे देश की ऊर्जा ग्रिड की सुरक्षा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। स्थापना दिवस पर नरेन्द्र महिला विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। दूसरी ओर कोटेश्वर परियोजना में टीएचडीसी को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां पर परियोजना के सीजीएम एमके सिंह ने सम्बोधन कर कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले कार्मिकों को पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर विजया जोशी, सीजीएम एआर गैरोला, विजय सहगल, डीपी पात्रो, डा. नमिता डिमरी, एके शाहू, मनोज ग्रोवर, विपिन सकलानी, डीसी भट्ट, संजय पंवार, बीडी सेमवाल, गौरव तोमर, डीसी शुक्ला, मोहन सिंह, मनबीर नेगी, दीपक उनियाल, पुरूषोत्तम रावत, सुरेश, रामपाल पडियार आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)