टीएचडीसी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
कनई टिहरी : टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी ने 37 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। कहा कि इन 37 वर्षों में टीएचडीसी ने कई उतार चढ़ाव देखे है। लेकिन कर्मियों की लगन और निष्ठा से टीएचडीसी सफलता के शिखर पर पहुंची है। टीएचडीसीआईएल के बहुउद्देशीय भवन प्रांगण भागीरथीपुरम में अधिशासी निदेशक एलपी जोशी ने स्थापना दिवस समारोह का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने कहा कि टिहरी और कोटेश्वर बांध परियोजना का निर्माण कर्मियों से लेकर स्थानीय जनता के सहयोग से पूरा हुआ है। कहा कि अब द्वितीय चरण की पीएसपी परियोजना का निर्माण अंतिम दौर में है। कहा कि पीएसपी का निर्माण भी कुछ समय में पूरा हो जाएगा। जिससे देश की ऊर्जा जरूरतें पूरी होगी। जोशी ने कहा कि इस परियोजना में जो टरबाइन स्थापित की गई है वह नई तकनीकी की है। यह सिर्फ हमारी तकनीकी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे देश की ऊर्जा ग्रिड की सुरक्षा की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। (एजेंसी)