उत्तराखंड

टीएचडीसी परियोजना कर्मियों ने लगाया बूस्टर डोज

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नई टिहरी। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड टिहरी की ओर से मैक्स अस्पताल देहरादून के सहयोग से भागीरथी पुरम और कोटेश्वर बांध परियोजना में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को कोरोना संक्रमण बचाव हेतु बूस्टर डोज का टीका लगवाया गया। टीकाकरण शिविर का शुभारंभ परियोजना के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना, कोटेश्वर बांध परियोजना महाप्रबंधक एके घिल्डियाल सहित अन्य अधिकारी गणों ने संयुक्त रूप से किया। अधिशासी निदेशक ने कहा कि परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवार जनों को टीकाकरण का शिविर का लाभ उठाना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी भी परिवार को कोई भी सदस्य कोरोना संक्रमित न हो। दो दिवसीय टीकाकरण शिविर में करीब 1205 लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज लगाया गया। मौके पर रेनू सक्सेना, अपर महाप्रबन्धक डा़ एएन त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, सर्वश्रेष्ठ गुप्ता, डा़ प्रमोद कुमार, डा़ नवनीत किरन, उप महाप्रबन्धक विजय बहगुणा, दिलीप द्विवेदी, रितेश सिंह, इन्द्र राम नेगी, दीपक उनियाल, मनवीर सिंह नेगी, आरडी ममगाईं, सुरेन्द्र सिंह राणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!