नजीबाबाद रोड-स्टेशन रोड के मध्य हुई घटना, कार में सवार थे युवक
सीसीटीवी फुटेज में कार की पहचान होने के बाद भी भटकती रही पुलिस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में अपराधियों को कानून का कोई भय नहीं रह गया है। गुरुवार सुबह दिनदहाड़े एक कार में सवार दो युवक बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर नजीबाबाद-स्टेशन रोड के मध्य से एक युवती का अपहरण कर ले गए। फिल्मी स्टाइल में हुई इस घटना से भरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। युवती के साथ मौजूद उसकी चाची ने बाजार चौकी में पहुंचकर घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी। घंटो बाजार चौकी में बैठकर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की पहचान तो की। लेकिन, देर शाम तक भी अपहरण करने वाले कोटद्वार पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।
उत्तर प्रदेश वन विभाग में तैनात मुरादाबाद निवासी युवती अपनी चाची के साथ कोटद्वार स्टेशन रोड में एटीएम से पैसे निकालने के लिए जा रही थी। इसी दौरान नजीबाबाद रोड की ओर से तेज रफ्तार में आई कार में सवार दो युवकों ने युवती का हाथ पकड़ा और उसे कार के अंदर बैठकार फरार हो गए। युवती के साथ मौजूद उसकी चाची चिल्लाते हुए बेटी के अपहरण की बात कहने लगी। जिसके बाद आसपास मौजूद कुछ लोगों ने कार का पीछा भी किया। लेकिन, कार सवार फरार हो गए। इसके बाद रोते हुए बाजार चौकी में पहुंची युवती की चाची ने पूरी घटना पुलिस को बताई। युवती की चाची ने बताया कि उनकी भतीजी उत्तर प्रदेश वन विभाग में कार्यरत है। उसने कोटद्वार के एक मोहल्ले में किराए पर कमरा लिया हुआ है। बताया कि गुरुवार सुबह वह स्टेशन रोड में पैसे निकालने के लिए एटीएम की तलाश कर रहे थे। लेकिन, कार सवार दो युवक उसका अपहरण कर ले गए। बाजार चौकी इंचार्ज प्रद्युमन नेगी ने बताया कि मामले में स्वजनों की ओर से किसी भी तरह की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को युवती की शादी प्रस्तावित है। पूरे मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। युवती की चाची का कहना है कार में युवती का परिचित एक युवक भी मौजूद था। उन्हें अंदेशा है कि युवक उसे अपने साथ ले गया है। देर शाम तक भी पुलिस युवकों तक नहीं पहुंच सकी। वहीं, भरे बाजार हुई इस घटना से शहर में हड़कंप मचा हुआ था। शहरवासी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे थे। लोगों का कहना था कि जब बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं तो अन्य स्थानों का क्या हाल होगा।