युवती को बहला-फुसलाकर ले जाना वाला आरोपी गिरफ्तार
चमोली। परिजनों को बताये बिना घर से निकली एक युवती को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तलाशकर परिजनों को सोंप दिया है। युवती को बहला फुसलाकर कर ले जाने वाले आरोपी सुहेब आलम निवासी ऊधमसिंह नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गोपेश्वर पुलिस ने बताया कि पुलिस के पास आई एक लिखित शिकायत में एक युवक पर बहला फुसलाकर युवती को भगा ले जाने का आरोप था। जिससे उसके परिजन काफी परेशान हो रखे थे। तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में मुकदमा दर्ज युवती की बरामद्गी एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने युवती के घर के पास एवं अन्य मार्गों के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की। उपनिरीक्षक निशांत बिष्य ने बताया कि सर्विसलांस की सहायता से युवती की लोकेशन तलाश ली गई। पुलिस ने मौके से सुहेब आलम पुत्र रईस निवासी नेतानगर पट्टी सुल्तानपुर जिला उधमसिंह नगरक् को गिरफ्तार कर लिया।