विकासनगर(। शिक्षक से मोबाइल, एटीएम, नकदी और बाइक लूटने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ माल बरामद कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि बुधवार को फतेह सिंह चौहान पुत्र स्व. केदार सिंह हाल निवास चकराता रोड लाइन जीवनगढ विकासनगर ने तहरीर दी थी। बताया कि वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय (राप्रावि) मटक माजरी में अध्यापक हैं। 26 अगस्त को वह बाइक से स्कूल जा रहे थे। ढ़करानी ढालीपुल के पास एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी। उन्होंने उसे पीछे बैठा लिया। आरोपी ने बताया कि वह टाइल लगाने का काम करता है। उन्होंने भी अपने वॉशरूम में टाइल का काम कराना था। इस पर आरोपी ने कहा कि वह उनके यहां टाइल लगा देगा। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल नंबर मांगा और कहा कि वह बाद में संपर्क करेगा। स्कूल से छुट्टी के बाद जब फतेह सिंह वापस घर जा रहे थे तो उन्हें आरोपी का फोन आया। बताया कि वह धर्मावाला पहुंचकर फोन करेगा। चार बजे करीब आरोपी ने फतेह सिंह को धर्मावाला चौक बुलाया। कहा कि वह टाइल लगाने के लिए उनका बाथरूम देख लेगा। इसके बाद उसे शराब पिलाने के लिए कहा। रास्ते में उसने अपना नाम शहीद बताया। बताया कि डाकपत्थर ठेके पर पहुंचने पर उन्होंने शराब खरीदी। उसने बाड़वाला से जाने की बात कही। इसके बाद उन्होंने बाईपास रोड विकासनगर के पास शराब पी। शराब पीने के बाद जैसे वह उठे तो उसने उनकी जेब से आईफोन, एटीएम और कुछ पैसे निकाले और बाइक लेकर फरार हो गया। कोतवाल ने बताया कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। आरोपी के पते पर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। इसके बाद सर्विलांस की मदद से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बीडीएम स्कूल के पास झाड़ियों के पास से आरोपी शहीद पुत्र सफीक निवासी विद्यापीठ मार्ग विकासनगर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से आईफोन, एक एटीएम और बाइक बरामद की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।