धोखाधड़ी करने का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Spread the love

 

बागेश्वर। धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह एक माह पूर्व डिजिटल कैमरा, बैटरी, चार्जर आदि किराये पर ले गया था और वापस करने नहीं लौटा। दुकानदार की प्राथमिकी पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बीते छह मई को नुमाइशखेत निवासी उरूज आलम पुत्र कमलरूल हसन ने कोतवाली में प्राथमिकी दी। उन्होंने कहा कि सरयू पुल पर उसकी दुकान है। वह कैमरा आदि किराये पर भी देता है। बीते चार मई को उसकी दुकान पर शाम को लगभग छह बजे सुरेश कोरंगा नाम बता कर एक युवक पहुंचा। उसने अपना मोबाइल नंबर भी दिया। वह एक दिन के लिए डीएसएलआर कैमरा किराये पर ले गया। उसके साथ चार्जर और बैग भी था। किराये के 400 रुपये देकर गया और बाकी अगले दिन देने की बात की। लेकिन वह वापस नहीं लौटा। उसकी काफी खोजबीन की गई। मोबाइल नंबर भी नहीं लगा। वह लड़के को पहचान सकता है। कैमरे में काले मार्कर से दुकान का नाम भी लिखा है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्घ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया। उपनिरीक्षक मीना रावत ने विवेचना की। टीम गठित की और विवेचना के दौरान 420 धारा में बढ़ोतरी की। सोमवार को सुबह लगभग साढ़े 10 बजे त्यूनेरा गधेरे के पास संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की। उसके कंधे पर पिट्टू बैग था। उसने बताया कि उसका नाम नीरज सिंह साह उर्फ निक्कू पुत्र दीवान साह है। वह हाड़ियात, थर्प, बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़ का रहने वाला है। उसकी उम्र 21 वर्ष है। पुलिस ने आरोपित से सामान बरामद किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने बताया कि आरोपित ने बताया कि वह पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून आदि स्थानों से किराए पर कैमरे आदि लेता है। हल्द्वानी, नैनीताल में बेच देता है। वह इस कैमरे को भी बेचने के लिए जा रहा था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *