रेहड़ी चोरी का आरोपित गिरफ्तार
श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने नगर पालिका परिषद श्रीनगर की रेहड़ी चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसआई संतोष पैथवाल ने कहा कि 21 दिसंबर को नगर पालिका कर्मी शशि कुमार ने थाने में तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि श्रीकोट सुलभ शौचालय के पास से कूड़ा उठाने वाली रेहड़ी को अज्ञात ने चोरी कर दी है। इसकी विवेचना एसआई अजय कुमार को दी गई। कहा रात गश्त के दौरान पुलिस टीम को शनि मंदिर के पास चौरास जाने वाले रास्ते पर चोरी की गई रेहड़ी के साथ सुशील निवासी देहलचौरी व शहनवाज निवासी कंसमर्दिनी श्रीनगर को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने रेहड़ी को चौरास क्षेत्र के किसी कबाड़ी को बेचने जा रहे थे। कहा दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। (एजेंसी)