मन्दिर में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कुंभीचौड़ क्षेत्र में मंदिर में हुई चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि गत बुधवार को चोरों ने कुंभीचौड़ स्थित दुर्गा मन्दिर से दान पात्र, क्लश, 2 ताबे के लोटे, एक शिवलिंग पर लगा तांबे का नग व अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस संबंध में क्षेत्रीय निवासी प्रदीप गौड़ ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को झूलापुल से चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान आदिल निवासी न्यू सीमापुरी दिल्ली के रूप में हुई है।