युवक से दरिंदगी, प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालकर मार डाला; नपुंसक कहे जाने पर नाराज था आरोपी

Spread the love

रुडक़ी , उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुडक़ी में एक सनसनीखेज़ वारदात सामने आई है। यहां गे रिलेशन बनाने के दबाव और फिर नपुंसक कहे जाने से गुस्साए 22 वर्षीय युवक ने एक युवक की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने मृतक के प्राइवेट पार्ट में गन्ना डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।यह मामला हरिद्वार के बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हरिपुर टोंगिया गांव का है। पुलिस को दी गई तहरीर में, मृतक शीश कुमार के भाई ने बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले प्रमोद पुत्र किशन (22) ने उनके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट की। आरोप है कि मारपीट के बाद प्रमोद ने शीश कुमार के प्राइवेट पार्ट में गन्ना घुसा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।बुग्गावाला थाने में दर्ज मामले के अनुसार, पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि हत्या के सही कारणों का पता चल सके।
बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह महर ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी द्वारा दिए गए निर्देश पर टीम गठित की गई थी। पुलिस की कई टीमों ने दबिश देकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने लडक़े के मर्डर में इस्तेमाल गन्ने का डंडा भी उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि सोनू उर्फ शिशू जो उससे लगभग 10 साल बड़ा था।
आरोपी युवका का कहना था कि वह एक समलैंगिक (गे) था। उसने कई बार अपने साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए कहा था। प्रमोद ने कहा, ‘मैंने मना कर दिया था तो उसने गांव में मेरे नपुंसक होने की अफवाह फैला दी। मेरी मर्दानगी को लेकर अकसर छींटाकशी करता रहता था। कई बार उसे समझाया लेकिन लोगों के सामने मेरी बेइज्जती करता रहता था। इस बात को लेकर उससे कई बार झगड़ा भी हुआ था। मेरे मन में उसके खिलाफ बहुत गुस्सा भरा था।’ लडक़े को सबक सिखाने के लिए उसने खेत में पड़े गन्ने को उसके प्राइवेट पार्ट्स में डाल दिया था। अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी युवक को पकडक़र जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *