जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पौड़ी पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम से दो युवकों से 2 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की गई थी।
पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में 6 अगस्त को 2024 को पाबौ निवासी अनूप चौहान ने कोतवाली पौड़ी में एक शिकायती दी थी। जिसमें बताया कि कुलदीप रावत निवासी निसणी पौड़ी ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम से उसके एक दोस्त और उससे 2 लाख 20 हजार रुपये की ठगी की। इस बीच आरोपी ने उन्हें अर्मेनिया भी बुलाया और आरोपी खुद वहां से गायब हो गया। इसके बाद उनका वीजा भी खत्म हो गया था और वमुश्किल वापस भारत आ पाए। जिस पर कोतवाली पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसएसपी ने बताया कि सीओ सदर तुषार बोरा की अगुवाई में एक पुलिस टीम बनाई गई। जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी कुलदीप सिंह अर्मेनिया में ही रह रहा है। जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से एनबीडब्ल्यू वारंट लिया गया और लुक आउट नोटिस जारी किया। टीम ने लगातार सर्विलांस से आरोपी पर नजर रख रही थी। कई महीनों बाद बाद आरोपी को बीती 6 अक्तूबर को जयपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लग गई। आरोपी को पौड़ी लाकर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में पाबौ चाकी प्रभारी नवीन पुरोहित सहित नरेन्द्र सिंह और बारु दत्त शर्मा आदि शामिल रहे।