दिल्ली में कॉन्स्टेबल की हत्या करने वाला आरोपी मुठभेड़ में ढेर, एक आरोपी के पैर में लगी गोली

Spread the love

नईदिल्ली, दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की शुक्रवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। इस मामले में शनिवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आरोपी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य आरोपी घायल बताया जा रहा है। घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बदमाशों ने शुक्रवार को एक कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। घटना के समय आरोपी नशे में थे और कॉन्स्टेबल ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की थी, जिसके बाद आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी।
दरअसल, शनिवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आरोपी को गोली लगी और उसकी मौत हो गई। जिस आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई उसकी पहचान रॉकी उर्फ राघव नाम के बदमाश के रूप में हुई है। ये आरोपी रॉकी उर्फ राघव दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल किरणपाल की हत्या में आरोपी था। रॉकी ने ही कॉन्स्टेबल पर चाकू से हमला किया था, जिससे उसकी मौत हुई। वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्त में आये आरोपी का नाम दीपक था। मुठभेड़ में दीपक के पैर में भी गोली लगी थी।
बता दें कि शुक्रवार रात को गोविंदपुरी इलाके में गश्त कर रहे सिपाही किरणपाल की हत्या बदमाशों ने हत्या कर दी थी। आरोपियों ने कॉन्स्टेबल किरणपाल की चाकू मारकर हत्या की थी। रात्रि गश्त के दौरान सिपाही किरणपाल ने बदमाशों को नशे की हालत में पकड़ा था, जो चोरी करने जा रहे थे। इसी दौरान दीपक ने कॉन्स्टेबल को पकड़ लिया, जबकि रॉकी ने उस पर चाकू से हमला किया। हालांकि सिपाही किरणपाल को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *