जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत खूनीबड़ स्थित शिव मंदिर व एक घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। चोरी के कब्जे से पुलिस ने चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि तीन अगस्त को सुनील अमोली की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अज्ञात बदमाश ने उनके घर के कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखी नगदी, ज्वैलरी व टीवी पर हाथ साफ कर दिया है। वहीं, छह सितंबर को मामले में हरीश बड़थ्वाल की ओर से भी तहरीर दी गई थी। उन्होंने बताया कि खूनीबड़ स्थित शिव मंदिर से दान पात्र चोरी हो गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में एक ही व्यक्ति दोनों चोरी की घटना को अंजाम देता हुआ दिखाई दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि मामले में उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर नयागांव निवासी दीपक सैनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के पास से दो जोड़ी पायल, एक एलईडी, एक चांदी की कमर बंद, दो चांदी के कड़े, दस रुपए के नोटों की दो माला बरामद हुई है। आरोपित ने बताया कि उसने ज्वैलरी को बेच कर मोबाइल फोन व स्पीकर खरीद दिया है।