रोटरी क्लब का अधिष्ठान समारोह सेवा के संकल्प के साथ संपन्न
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। रोटरी क्लब कोटद्वार का अधिष्ठापन समारोह सेवा के संकल्प के साथ सम्पन्न हो गया है। इस अवसर पर अधिष्ठापन्न अधिकारी व पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार माहेश्वरी ने वर्ष 2021-2022 के नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. केएस नेगी, सचिव ज्योति उपाध्याय सहित कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर व कालर पहनाकर पदभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम में मालिनी प्रत्रिका के वर्ष 42 के प्रथम अंक का विमोचन किया गया। पत्रिका के संपादक वाईपी गिलरा है।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय माहेश्वरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि रोटरी समाज में सामाजिक, व्यावसायिक, युवा, अन्तरराष्ट्रीय सेवा के रूप मे कार्य करती है। यहां पद अंहकार के लिए नहीं लिया जाता बल्कि उत्तरदायित्व निभाने के लिए लिया जाता है। रोटरी व्हील में 24 स्टिक व 6 खाने होते है जो इस बात का प्रतीक है कि रोटरी 24 घंटे व 6 पहर सेवा कार्य में लगी है। वाईपी गिलरा, अवधेश अग्रवाल, ऋषि ऐरन ने विचार व्यक्त किए। निवर्तमान सचिव गुरूवचन सिंह ने वर्ष 2020-2021 की प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत की। नव नियुक्त अध्यक्ष डॉ. केएस नेगी ने नये कार्य करने का विश्वास दिलाया। नवनियुक्त सचिव ज्योति उपाध्याय ने आगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्यों का ब्योरा दिया। इस मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. केएस नेगी, सचिव ज्योति उपाध्याय, उपाध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, उपसचिव श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, सार्जेंएट आम्र्स विजय माहेश्वरी जूनियर, निर्देशक ऋषि ऐरन, डॉ. एनपी पोखरियाल, संजीव अग्रवाल, गोपाल बंसल, सचिन गोयल व क्लब ट्रेनर वाईपी गिलरा, मनोनीत अध्यक्ष 2022-2023 मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल को मुख्य अतिथि विजय माहेश्वरी सीनियर ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में धीरज धर बछुवान, श्रीमती बीना रावत, शैवाल रावत, संदेश कुमार अग्रवाल ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। श्रीमती सीमा उपाध्याय, श्रीमती पूजा अग्रवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अनिल भोला ने किया। कार्यक्रम में डीपी सिंह, श्रीमती संध्या नेगी, श्रीमती ऊषा अग्रवाल, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, दीपक भाटिया, दिनेश रस्तोगी, अशोक अग्रवाल, दिनेश चन्द्र, नरेंद्र गोयल, नरेश अग्रवाल, वाईपी गिलरा, संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, ऋषि ऐरन, सचिन गोयल, शरत चन्द्र गुप्ता आदि मौजूद थे।