प्रशासन पर बगैर सूचना के अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया
चमोली। विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण को जाने वाले सड़क पर प्रशासन ने शनिवार देर शाम निर्माणाधीन अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। इससे जहां भराड़ीसैंण में खलबली मच गयी है वहीं प्रधान ने इस घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुये प्रशासन पर बगैर सूचना के अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया है। नायब तहसीलदार राकेश पल्लव ने कहा कि लोनिवि के एई आदित्य ठाकुर की सूचना को संज्ञान में लेते हुये एसडीएम कौष्तुभ मिश्र ने तत्काल इस अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये। बताया कि गजे सिंह पुत्र लाल सिंह का लोनिवि के सड़क से सटकर भवन का निर्माण कर रहा था। जिससे उसके आधे भाग को जेसीबी की सहायता से पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया है जबकि आधे भाग को स्वयं ध्वस्त करने के लिए अतिक्रमणकारी के भवन पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। परवाड़ी गांव की प्रधान मंजू नेगी एवं भवनपति गजे सिंह का कहना है कि प्रशासन ने बगैर सूचना के उनका भवन ध्वस्त किया है जो कि गैर कानूनी है, कहा कि इस भवन पर सन् 1971 से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित हो रहा है, वह जीर्ण र्शीण भवन का मरम्मत कर रहा था। लोनिवि एवं प्रशासन द्वारा की गयी इस कार्यवाही से भराड़ीसैंण क्षेत्र में लोगों के खलबली मची हुयी है, वर्तमान में दिवालीखाल से विधान सभा को जाने वाली सड़क का चौडीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस दौरान एनटी राकेश पल्लव,एई आदित्य ठाकुर, एसआई रमाकांत पांड़े, पुलिस व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।