गेंद मेले की तैयारी को प्रशासन ने कसी कमर
उपजिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
12 जनवरी से मवाकोट व डाडामंडी में आयोजित होना है मेला
जयन्त प्रतिनिधि।
भाबर क्षेत्र के मवाकोट व द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत डाडामंडी में होने वाले गेंद मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। उपजिलाधिकारी ने विभागी अधिकारियों को गेंद मेले स्थल में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर निगम, पुलिस, जल संस्थान, वन विभाग,ऊर्जा निगम व अन्य विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि 12 जनवरी से भाबर के मोटाढांक व द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत डाडामंडी में तीन दिवसीय गेंद मेले का आयोजितन किया जाना है। मेले स्थल में व्यवस्थाएं बनी रहे, इसके लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने नगर निगम को सफाई व्यवस्था के साथ ही मेला स्थल के आसपास पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगाने, अग्निशमन विभाग को मेले स्थल पर दमकल वाहन खड़ा रखने के निर्देश दिए। कहा कि मेले के दौरान यातायात व्यवस्था बनी रहें इसके लिए पुलिस अपना यातायात रूट तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि मवाकोट मेले स्थल का अधिकांश भाग जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में हाथी या कोई भी अन्य जंगली जानवर मेले स्थल तक न पहुंचे इसके लिए वन विभाग मौके पर अपनी टीम तैनात रखें। उन्होंने मेला संचालकों से भी प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर तहसीलदार विकास अवस्थी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।