नई टिहरी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कीर्तिनगर चौरास क्षेत्रांतर्गत प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए डीएम मयूर दीक्षित ने एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर चौरास र्केपस का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। र्केपस भ्रमण के दौरान डीएम ने हेलीपैड, पार्किंग, अडिटोरियम सेफ हाउस में समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश दिए। सूचना विज्ञान अधिकारी को यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से कार्डिनेट कर कैम्पस में दो स्थानों पर लैंडलाइन, नेट कनेक्टिवी, फैक्स, कम्प्यूटर, स्टेशनरी, कम्प्यूटर अपरेटर व अशुलिपिक सहित कार्यालय सेटअप तैयार करने के निर्देश दिये। आरवीएनएल के अधिकारी को कैम्पस में शैक्षणिक क्रिया कलाप केन्द्र के समीप पड़े मलबे को ब्यू कटर से कवर करने, पुल से कैम्पस तक आने वाली सड़क को ठीक करने, स्पीड ब्रेकर हटाने तथा कैम्पस के अधिकारियों, एएमए जिला पंचायत एवं ईओ नगर पंचायत कीर्तिनगर को हेलीपैड में साफ-सफाई करने, हैलीपैड के समीप नाली पर स्लैब रखने, अनावश्यक बोर्ड हटाने, सड़क के पोल एवं रेलिंग पर पेंट करने, झाड़ी कटान करने के निर्देश दिए। जल संस्थान को हैलीपैड पर लगातार पानी का छिड़काव करने, सीएमओ को दो स्थानों पर मेडिकल टीम, दवाइयां एवं स्वास्थ्य उपकरणों सहित चिकित्सालय की व्यवस्था करने तथा चार एम्बुलेंस की व्यवस्था करने को कहा। ऊर्जा निगम को पावर बैकअप सहित सुचारु विद्युत व्यवस्था करने, फायर विभाग को फायर सेप्टी चेक करने, वन विभाग को पेड़ों की लापिंग करने के निर्देश दिए। र्केपस के अधिकारियों को भी मंच सहित तमाम व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार, सीएमओ मनु जैन, एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत, सीवीओ आशुतोष जोशी, डीपीआरओ एमएम खान, डीएसओ अरुण वर्मा, डीआईओ एनआईसी सौरभ रतूड़ी, एएमए जिला पंचायत संजय खंडूड़ी, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी, यूनिवर्सिटी के ईई विजयानन्द बहुगुणा, रजिस्ट्रार धीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।