खेल मैदान के गेट पर प्रशासन ने लगाया ताला, तहसील पहुंचे खेल प्रेमी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सत्तीचौड़ स्थित महादेव क्रिकेट खेल मैदान के गेट पर प्रशासन की ओर से ताला लगा दिया गया है। ऐसे में आक्रोशित खेल प्रेमियों ने तहसील में पहुंचकर ताला खुलवाने की मांग उठाई। कहा कि एक ओर जहां सरकार खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा दे रही है। वहीं, प्रशासन खेल मैदान पर ही ताला लगा रहा है।
सोमवार को तहसील पहुंचे खेल प्रेमियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। प्रेम सिंह नेगी, शिवानंद लखेड़ा, राजीव पटवाल ने कहा कि प्रशासन ने सतीचौड़ स्थित महादेव क्रिकेट मैदान के गेट पर ताला लगा दिया। कहा कि रविवार को तहसीलदार ने खेल मैदान में पहुंचकर गेट पर ताला लगाने की बात कही। जब आम लोगों व खिलाड़ियों ने उनसे कारण जानना चाहा तो उनका कहना था कि उपजिलाधिकारी के आदेश पर कार्यवाही की जा रही है। खेल प्रेमियों ने कहा कि महादेव क्रिकेट मैदान में खेल गतिविधियां होती रहती हैं। विगत कई वर्षों से क्रिकेट प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं व प्रत्येक उम्र के लोग इस मैदान पर क्रिकेट सहित अन्य खेल खेलते हैं। कहा कि इस खेल मैदान के मालिकाना हक के लिए उच्च न्यायालय में वाद चल रहा है। कहा कि जब तक न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता तब तक मैदान को आम लोगों के खेलने के लिए खुला छोड़ दिया जाए। इस मौके पर ममता रावत, पूनम, सुरेखा देवी, दर्शन भंडारी, रेखा भंडारी, सुनीता रावत, अनिल रावत, मुकेश रावत, पिंकी आदि मौजूद रहे।