बदरीनाथ मार्ग मुख्य डाक घर के बाहर हवा में लटक रहा था तना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बदरीनाथ मार्ग मुख्य डाक घर के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लटक रहे पेड़ के तने की आखिर प्रशासन ने सुध ले ही ली। शनिवार शाम एसडीआरएफ और नगर निगम ने सड़क की ओर से लटके पेड़ के तने को हटा दिया।
बदरीनाथ मार्ग पर मुख्य डाकघर के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लटक रहा पेड़ का हिस्सा राह चलते लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। सबसे अधिक दुघर्टनाओं का डर रात के समय बना हुआ है। क्षेत्रीय जनता पिछले एक सप्ताह से पेड़ के हिस्से को हटाने की मांग उठा रही थी। लेकिन, प्रशासन की नींद नहीं खुली। कुछ दिन पूर्व पेड़ के हिस्से की चपेट में आने से स्कूटी सवार एक महिला भी घायल हो गई थी। वहीं, शनिवार को एसडीआरएफ की टीम ने जेसीबी की मदद से उखाड़ कर उसे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रख दिया। इसके बाद नगर निगम की टीम ने पेड़ के इस हिस्से को हटाया और पेड़ हटाने के कारण हुए गड्डे में मिट्टी भरान का कार्य किया।