30 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेगा गढ़वाल विवि का प्रशासनिक भवन
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। एचएनबी गढ़़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आज (बृहस्पतिवार) से सामान्य कामकाज शुरू हो जाएगा। हालांकि कार्यालयों में 30 फीसदी ही कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके लिए कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टरवाइज लगाई जाएगी।
वर्तमान में कोरोना संक्रमण की वजह से गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन समेत अन्य कार्यालय बंद हैं। हालांकि इस दौरान प्रशासनिक भवन में सिर्फ परीक्षा अनुभाग समेत आकस्मिक सेवाओं के कार्यालय खुले हैं। अब विवि प्रशासन ने 30 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए विवि ने फिलहाल एक जून तक के लिए आदेश जारी किया है। विवि के प्रभारी कुलसचिव हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कि 27 मई से प्रशासनिक भवन खुलेगा। इस दौरान सभी प्रथम श्रेणी के अधिकारी व कार्यालय प्रभारी मौजूद रहेंगे। जबकि अन्य कर्मचारी रोस्टर के अनुसार 30 फीसदी ही ड्यूटी पर आएंगे। कार्यालय सुबह 10 से अपराह्न 2 बजे तक खुलेंगे। नियंत्रक अधिकारी ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों के नाम एक दिन पूर्व कुलसचिव कार्यालय और सुरक्षा विभाग को देंगे। ताकि प्रशासनिक भवन परिसर में उन्हीं कर्मचारियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिनका नाम सूची में होगा। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फेस शील्ड और ग्लव्स पहनकर फाइल ले जाएंगे। अरोड़ा ने बताया कि समय-समय पर समीक्षा करने के बाद अग्रिम निर्णय लिए जाएंगे।