श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के डडुवा-सिमली-मयाली पाटाखाल मोटर मार्ग (1.875) किमी. के तहत मयाली तोक के समीप गौंली ग्राम सभा के अंतर्गत अनु. जाति बस्ती के आवासीय भवनों को पुस्ता धंसने से खतरा पैदा हो गया है। आवासीय भवनों के ठीक ऊपर सड़क पर बना करीब 25 मीटर लंबा पुस्ता सोमवार सुबह हुई तेज बारिश से खिसक गया है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। प्रभावित किशोरी लाल, बिन्नी लाल ने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान विभाग से यहां पर पक्का पुस्ता लगाए जाने की मांग की गई थी, लेकिन विभाग ने यहां पर जाला लगाकर पुस्ता निर्माण कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कहा कि एक सप्ताह पहले भी पुस्ते का एक छोर खिसक गया था, जिसका निरीक्षण करने विभाग की टीम पहुंची थी, लेकिन निरीक्षण के बाद सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए। पुस्ते का हिस्सा खिसकने से आवासीय भवनों के ऊपर पत्थर गिरने का भय बना हुआ है। कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से यह पुस्ता हमेशा के लिए उनकी सुरक्षा को खतरा पैदा कर रहा है। प्रभावितों ने अन्यत्र विस्थापित किये जाने की मांग की। कहा कि इस मामले में एसडीएम कीर्तिनगर व लोनिवि कीर्तिनगर के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगाई गई है। एसडीएम कीर्तिनगर नीलू चावला ने कहा कि मामले में लोनिवि कीर्तिनगर को सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल उपाय करने के निर्देश दिए जाएंगे। लोनिवि के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने स्थलीय निरीक्षण कर मामले में ठोस कार्यवाही किए जाने की बात कही। (एजेंसी)