काशीपुर। कोविड कर्फ्यू के चलते ऑटो की किस्त न देने पर फाइनेंस कंपनी के एजेंटों ने टेम्पो स्वामी से मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईटीआई थाना क्षेत्र के सूतमिल परिसर निवासी राजू श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसने एक ऑटो एक कंपनी से फाइनेंस कराया। जिसकी किस्त करीब आठ हजार प्रति माह है। कुछ महीने पहले तक वह समय से किश्तों का भुगतान करता रहा, लेकिन कोविड कर्फ्यू के चलते आवागमन बंद होने से टेम्पो घर में खड़ा करना पड़ा। कमाई न होने से किश्त नहीं दे पाया। सोमवार को कंपनी से दो एजेंट शिवम और आशुतोष आकर किस्त मांगने लगे। किस्त की रकम नहीं दे पाए तो गाली-गलौज कर मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।