डीडीहाट में आंदोलनकारियों ने किया चक्काजाम
पिथौरागढ़। नगर में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर धरने पर बैठे आंदोलनकारियों ने चक्काजाम किया। मंगलवार को पुरुषों के साथ ही महिला आंदोलनकारियों ने ढोल-दमाऊं के साथ बाजार में जुलूस निकाला। जैसे ही आंदोलनकारी गांधी चौक पहुंचे तो बीच सड़क पर बैठ गए। उन्होंने शासन-प्रशासन का पुतला जलाते हुए विधायक मुर्दाबाद के नार लगाए और मार्ग में आवाजाही बंद कर दी। आंदोलनकारी सड़क पर लेट गए हैं। इधर आंदोलनकारियों के आक्रोश को देख प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। प्रशासनिक अधिकारी आंदोलनकारियों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन आदोलनकारियों की मांग है कि जब तक सरकार की ओर से लिखित तौर पर आश्वासन नहीं मिलता सड़क में आवाजाही नहीं होने दी जाएगी। पिछले तीन घंटे से डीडीहाट बाजार में वाहनों की आवाजाही ठप है। जगह-जगह सड़कों पर वाहनों की कतार लगी हुई है।