आंदोलनकारियों ने दी समस्याएं हल न होने पर आंदोलन की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। उत्तराखंड राज्य निर्माण चिन्हित आंदोलनकारी मंच की बैठक में एक समान पेंशन देने सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। आंदोलनकारियों ने कहा कि 2 अक्टूबर तक समस्याएं हल नहीं होने पर देहरादून में आंदोलन किया जाएगा।
शुक्रवार को डीएम कार्यालय के बाहर हेमवती नंदन बहुगुणा की मूर्ति स्थल पर आयोजित बैठक में आंदोलनकारियों ने एक समान पेंशन, पूर्व की भांति आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण करने, 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को जल्द लागू करने, आंदोलनकारियों के आश्रितों को भी पेंशन के दायरे में लाने, मुजफ्फनगर कांड के दोषियों को सजा देने की मांग उठाई। कहा कि जल्द ही समस्याओं का हल नहीं होने पर 2 अक्टूबर को देहरादून में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में बीरा भंडारी, सावित्री देवी, कमल सिंह, ज्योति रावत, धर्म सिंह, संदीप, विनोद सिंह, सरस्वती देवी आदि शामिल थे।