सरकार का उद्देश्य पिछडे़ व गरीब तबके को मजबूत करना : हरक

Spread the love

सीएम राहत कोष, दीन दयाल सहकारिता सहित अन्य योजनाओं के चेक बांटे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। स्थानीय विधायक एवं काबीना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दीनदयाल सहकारिता विकास योजना के ब्याज मुक्त ऋण, श्रम विभाग के सहायता राशि, मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियोें को पहली किश्त वितरित की गई। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के सबसे पिछडे़ व गरीब तबके को मजबूत करना है। जो लोग ऋण के पात्र हैं उन्हें आगे भी सहायता मिलती रहेगी।
नगर निगम के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रोजगार के अवसर खत्म हुए हैं। ऐसे में मोदी सरकार निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों का विकास करना और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने व आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी के तहत जहां जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं, वहीं सहकारी बैंक के माध्यम से बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त लहजे में हिदायत दी कि वह मानवीय आधार पर लोगों के लिए कार्य करें। इस मौके पर श्रम विभाग के तहत प्रसूति के 12, श्रमिक मृतक आश्रित के 9, श्रम विभाग प्रशिक्षण के 8, विवाह के 8 सहित 23 लाख 38 हजार के चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20 लाभार्थियों को पहली किश्त प्रदान की गई। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक डॉ. मनोज कुमार, सहायक श्रम आयुक्त अरविंद सैनी, सहायक नगर आयुक्त मोहम्मद कामिल, महिला उत्थान एवं बाल कल्याण सामाजिक संस्था अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, संजय कुमार, घनानंद चंदोल, लीला कर्णवाल, आशा डबराल, पंकज भाटिया, नीरूबाला खंतवाल, ज्योति सिंह, गजेंद्र मोहन धस्माना, पूनम थपलियाल, मानेश्वरी बिष्ट, भाजपा के भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, राकेश सिंह, हरिराज चौहान, सेवकराम मनेजा, आशा बलूनी, पंकज भाटिया आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *