बहुत साहसी, इंदिरा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले की सीजेआई ने की तारीफ

Spread the love

इलाहाबाद , एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना ने शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के इतिहास और योगदान को याद करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ सुनाए गए फैसले का भी जिक्र किया। सीजेआई ने कहा कि 1975 में तब की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर चुनावी कदाचार के लगे आरोपों के बाद जस्टिस जगमोहनलाल सिन्हा द्वारा उन्हें अयोग्य घोषित करना का बहुत साहसी फैसला था, जिसने देश को हिला दिया था, जिसकी वजह से आगे देश में आपातकाल लगा दिया गया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कानून मंत्री किरेन रिजिजू के साथ इलाहाबाद में इलाहाबाद में नेशनल ल यूनिवर्सिटी और इलाहाबाद हाई कोर्ट के नए भवन का नींव रखने के लिए आयोजित कार्यक्रम में चीफ जस्टिस भी पहुंचे थे। उन्होंने देश के सबसे पुराने हाई कोर्ट में एक इस न्यायालय की परंपरा और योगदान को याद किया।
जस्टिस रमना ने कहा, श्श्1975 में, यह जस्टिस जगमोहनलाल सिन्हा इलाहाबाद हाई कोर्ट से थे जिन्होंनने वह फैसला सुनाया, जिसने देश को हिला दिया, जब उन्होंने इंदिरा गांधी को अयोग्य घोषित किया। यह बेहद साहसी फैसला था, जिसका प्रत्यक्ष असर आपातकाल की घोषणा पर हुआ। जिसके दुष्परिणाम के विस्तार में मैं नहीं जाना चाहता।श्श् चीफ जस्टिस ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट का इतिहास 150 साल से ज्यादा पुराना है और इसके बार एंड बेंच ने कई महान कानूनी दिग्गज दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *