साइबर सेल की तत्परता से मिली ठगी की राशि
चमोली। चमोली पुलिस ने साइबर के ठगी के शिकार हुये ब्यक्ति के खाते में 106329 रुपये की धनराशि उसके खाते में लौटाने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एसपी श्वेता चौबे ने बताया नारायणबगड़ निवासी राजेंद्र सिंह ने नारायणबगड़ चौकी में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि वह एक मुर्गी फर्म संचलित करता है। बीती 20 जून को अज्ञात नंबर से मुर्गियों की डिमांड हेतु कल कर उसे झांसे में लेकर उनके साथ 1 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की गई। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि शिकायत को साइबर सेल चमोली को भेजा गया। साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायता से शिकायतकर्ता के खाते में 106329 रुपये की धनराशि वापस करायी गई। शिकायतकर्ता ने साईबर सेल की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस साइबर सेल का आभार जताया। पुलिस टीम में साइबर सेल के प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी, उ़नि़ नवीन नेगी, कांस्टेबल विपिन रावत शामिल रहे।