साइबर ठगी की शिकार महिला के खाते में लौटाई रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पुलिस ने साइबर ठगी की शिकार एक महिला के बैंक खाते में ठगी गई रकम वापस लौटाई है। पुलिस ने आमजन से अपील भी की है कि बैंक खाते से संबंधित जानकारी किसी के साथ भी साझा न करें।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 20 फरवरी को सुमन ढौडियाल निवासी ग्राम पाबो, थाना पौड़ी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खाते से 31999 रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई है। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर साइबर सेल की टीम को सक्रिय किया। साइबर सेल की टीम ने पीड़िता के खाते से कटी रकम को वापस लाने के लिए साइबर ठग के बैंक खाते को फ्रीज करवा दिया, जिससे आसानी से महिला से ठगी रकम उसके खाते में वापस आ गई।
साइबर ठगों से बचने के लिए यह बरतें सावधानी
-किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
-किसी से भी अपना ओटीपी या बैंक अकाउंट नंबर व एटीएम नंबर साझा न करें। -अज्ञात लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।
-अज्ञात दफ कोड स्कैन ना करें।
-यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, मो0न0- 8791844177, 9760128643 पर सूचना दें।