पीड़ित के खाते में वापस कराई रकम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के शिकार एक व्यक्ति के खाते में 60 हजार रुपये वापस कराए हैं। पुलिस ने अन्य लोगों से साइबर ठगों से सावधान रहने की अपील की है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि गत 23 मई को पौड़ी निवासी आकाश रावत ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ ऑनलाइन ठगी की है, जिससे उनके खाते से 60 हजार रुपये निकाए लिए गए हैं। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और पीड़ित के खाते से संबंधित लेन-देन का विवरण प्राप्त किया। साथ ही खाते से कटी उपरोक्त धनराशि के संबंध में संबंधित पेमेन्ट गेटवे/बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर खाते में 60 हजार रुपये वापस कराए।