जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल मोटर ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन की गुरुवार को यूनियन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने यूनियन से जुड़े समस्त चालक, परिचालक और खलासियों से नव वर्ष 2025 के सदस्यता शुल्क और बीमा धनराशि यूनियन कार्यालय में जमा करने का आह्वान किया। कहा कि 1 से 31 दिसंबर तक धनराशि को कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यूनियन चालक-परिचालकों के हित में लंबे समय से कार्य करती आ रही है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी। बैठक में सचिव सुरेंद्र सिंह रावत सहित मनोज कुमार, विनोद नेगी, मंगल सिंह, विजय सिंह, अनुराग नेगी और अव्वल सिंह सहित अन्य चालक-परिचालक मौजूद रहे।