माँ अम्बे संस्थान का वार्षिकोत्सव संपन्न, नर्सिंग के छात्रों को दिलाई शपथ

Spread the love

अल्मोड़ा। नगर के लोअर माल रोड स्थित माँ अम्बे ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में गुरुवार को लिटिल मिलेनियम प्री-स्कूल का उद्घाटन और नर्सिंग छात्रों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही फ्रेशर पार्टी अभ्युदय 2025 का आयोजन नगर के एक होटल के सभगार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच. सी. गरकोटी, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला प्रचारक आशुतोष, तथा इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ठा. संदीप सिंह और वाइस चेयरमैन प्रीति पाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। शपथ ग्रहण समारोह में असिस्टेंट प्रोफेसर नेहा रौतेला और मनीषा ने बी.एस.सी. नर्सिंग, जी.एन.एम., तथा पोस्ट बी.एस.सी. नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को नर्सिंग की शपथ दिलाई। उन्होंने नर्सिंग को मानव सेवा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. एच. सी. गड़कोटी ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को मेडिकल क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर कुमाऊँ मंडल के पहले लिटिल मिलेनियम प्री-स्कूल का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग और विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अश्वनी नेगी, कृष्णा नेगी, वरुण कपकोटी, नर्सिंग अधीक्षक रेशमा चौहान, डॉ. लक्ष्मण, प्रतीक, नर्सिंग ट्यूटर, शिक्षकगण, समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *