श्रीनगर गढ़वाल : आनन्दा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने प्रकृति और संस्कृति से रूबरू कराते हुऐ अनेकों रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के कुलपति प्रो. एमएमएस रौथाण ने कहा कि विद्यालयों में अक्षर ज्ञान के साथ-साथ संस्कृति, संस्कारों एवं आध्यात्मिक का ज्ञान होना भी बहुत जरूरी है। कहा कि हमारे उत्तराखंड की संस्कृति और पंरपराओं की सारी दुनिया कायल हो रही है, विगत वर्षों से विदेशों में विश्वविद्यालय के हजारों छात्र-छात्राएं हमारे उत्तराखंड की संस्कृति, संस्कारों और परंपराओं पर शोध कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि गढवाल विवि के कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी ने कहा कि शिक्षा का उत्तम स्तर और छात्रों का व्यक्तित्व विकास की बदौलत ही सकारात्मक सोच और बेहतरीन व्यवस्था से ही संभव हो सकता है। इस मौके पर पार्षद प्रवेश चमोली, डा. उत्तम भंडारी, प्रदीप मल्ल, राजेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य गीता भंडारी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)