वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हुआ श्री बालाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव
वार्षिकोत्सव के प्रथम दिन श्री बालाजी मंदिर में हुई पूजा-अर्चना
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री बाला जी मंदिर का बीसवां वार्षिकोत्सव प्रारंभ हो गया है। प्रथम दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बालाजी की पूजा-अर्चना की गई।
कोटद्वार स्थित श्री बाला जी मंदिर में चार दिन तक चलने वाले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रात: आठ बजे पूजा-अर्चना की गई। पंड़ित ईशमोहन बहुगुणा, भास्कर बहुगुणा ने वेदी पूजन करवाया। पूजन के मुख्य यजमान दिनेश ऐलावादी, बीना ऐलावादी व गोपाल कृष्ण अग्रवाल थे। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बालाजी भगवान से खुश-शांति की कामना की। वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है। मंदिर के प्रवेश द्वार पर तरह-तरह के फूल लगाए गए हैं। श्री बाला जी मंदिर कोटद्वार के सदस्यों ने बताया कि वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में लैंसडौन विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत मौजूद रहेंगे। इस शाम के समय बालाजी महाराज की भव्य रथ यात्रा भी निकाली जाएगी। जिसमें तरह-तरह की आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगे। इस मौके पर जनकी द्विवेदी, मुकेश बलोदी, चंडी पंत, सुशील भाटिया, राजीव गुप्ता, अमन अग्रवाल, पवन जैन, साहिल आदि मौजूद रहे।