डायरेक्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर की नियुक्ति निरस्त की जाएं
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि में आरक्षित सीटों को सामान्य किए जाने को लेकर चल रहा छात्रों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। आर्यन और एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने डिपार्टमेंट ऑफ आट्र्स एवं कल्चर में होने वाली नियुक्तियों को निरस्त करने की मांग उठाई है। आर्यन छात्र संघठन के आकाश रतूड़ी ने कहा कि छात्र नौ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन विवि प्रशासन लगातार अनदेखी कर रहा है। कहा कि छात्र आरक्षित सीटों को सामान्य किए जाने, कमेटी मेंबर्स के खिलाफ उचित कार्यवाही कर उन्हें निलंबित करने, आरटीआई के माध्यम से री-चेकिंग और स्पेशल बैंक का प्रावधान शुरू करने, नॉन टीचिंग पदों पर नियुक्तियों को शुरू करने, कार्यकारिणी परिषद के सभी सदस्यों की मेल आईडी विवि की वेबसाइट पर सार्वजनिक करने, मृतक आश्रितों की भर्ती करने, रजिस्ट्रार एवं परीक्षा नियंत्रक के पदों पर स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। छात्रों ने कहा कि विवि का रवैया ऐसा ही रहा तो आंदोलनरत छात्र गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन को खुद बंद करने के लिये मजबूर होंगे। मौके पर अमन पंत, दीपांशु मलवाल,साहित्य जोशी, जसवंत, पीयूष आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)